भखारा अंग्रेजी शराब दुकान के भीतर प्रवेश कर अज्ञात चोर ने की पीईसी स्वीच की चोरी
मामूली बातों पर विभिन्न स्थानो पर हुई मारपीट, अवैध देशी व महुआ शराब बिक्री करते दो गिरफ्तार
धमतरी । भखारा थानान्तर्गत अंग्रेजी शराब दुकान भखारा में 12 जून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के छत में लगे टीन शेड के निकालकर भीतर प्रवेश कर दुकान में लगे पीईसी स्वीच कीमती 3500 रुपये को चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। नगरी थानान्तर्गत 12 जून को 17 वर्ष 11 की नाबालिग पुत्र को अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने के आशंका के चलते पिता द्वारा धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। रुद्री थानान्तर्गत देवेन्द्र साहू ने धारा 294, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि आरोपी विपिन सोनवानी द्वारा प्रार्थी को मेरे घर सामने बाथरुम किये हो कहकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत सुमन वाल्मिकी ने धारा 294, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि प्रार्थियां की मां व आरोपी की मां विवाद कर रहे थे। जिस पर आरोपी ऋषि ढीमर द्वारा गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाया।
अर्जुनी थानान्तर्गत लोकप्रकाश साहू ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि सांकरा जरही माता मंदिर के पास आरोपी गिरवर साहू, नमन साहू व अन्य द्वारा गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व जुड़े से मारपीट कर चोट पहुंचाया। भखारा पुलिस द्वारा हेमंत कुमार बैद पिता लाल बैस को अवैध रुप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 12 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 1080 रुपये व बिक्री रकम 450 रुपये जप्त कर आबकारी एक्ट 34 (1) ख के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अर्जुनी पुलिस द्वारा अरौद महानदी तट पर राजेश पिता असरत ध्रुव को अवैध रुप से महुआ शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब कीमती 5000 रुपये, एक जूट बोरी, 50 सफेद रंग पॉलीथीन जप्त कर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
15 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत व 4 लोगो पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय आदेशानुसार पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 14 जून को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 3, मगरलोड पुलिस द्वारा 2 भखारा पुलिस द्वारा 10 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं कुरुद, भखारा व मगरलोड पुलिस द्वारा धारा 107, 116 के तहत कुल 4 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।