Uncategorized
सिन्हा परिवार द्वारा नवनिर्मित शिव मंदिर में 18 से 20 जून तक शिव स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित
धमतरी। जेल रोड बठेना वार्ड में नवनिर्मित पंचमुखी महादेव मंदिर में 18 से 20 जून तक शिव स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। बता दे कि सिन्हा रामप्रसाद सिन्हा, श्रीमती अंजनी बाई सिन्हा व परिवार द्वारा नवनिर्मित शिव मंदिर में पंचायतन देव स्थापना एवं पूजन अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है। 18 जून को कलश यात्रा वेदी पूजन, 19 को अन्नादिवास, वेदी पूजन जलाधिवास, फलाधिवास, व 20 को देव प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा। दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी व भंडारे का आयोजन होगा। उक्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य ब्राम्हण पं. हरिभूषण मिश्रा, उपाचार्य पं. महेन्द्र मिश्रा द्वारा सम्पन्न होगा।