ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित खोडिया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का महापौर की उपस्थिति में नारी शक्तियों द्वारा किया गया भूमिपूजन
धमतरी- ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित खोडिया तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,पार्षद संजय डागौर,दीपक सोनकर,नारायण यादव,कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा,तिलक सोनकर सहित नारी शक्तियों द्वारा सम्पन्न हुआ.भूमि पूजन होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद राजेश पांडे एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।
भूमि पूजन के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते महापौर ने कहा कि पार्षद की मांग अनुसार वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तालाब सौंदर्गीकरण कराया जाएगा। जिसका भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा मूलभूत सुविधा से सम्बंधित रोड-नाली निर्माण तथा मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्गीकरण सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया गया है. नगर निगम के हमारे टीम द्वारा लगातार शहर के प्राचीन तालाबों को सहेजने सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ गर्मी के मौसम में जल स्तर को बनाए रखने तालाबों में उचित जल भराव हेतु विशेष पहल किया जाता है.इस दौरान इंजि.लोमश देवांगन,आशुतोष खरे,दिनेश कुंभकार,कुसुम देवांगन,शांति छाटा,उमेश्ववरी कुंभकार,संगीता सोनकर,कुंदिया रजक,रीणा रजक,देविका साहू,भारती साहू,परमिला पदमवार,मालती यादव,नंदनी पांडे,कमला देवांगन, देवकी साहू,उमा छाटा,यशवंत पदमवार,भागवत निर्मलकर,महेश निर्मलकर,चंद्रशेखर पदमवार,सूरज कुंभकार,ललित कुंभकार,समय कुंभकार,दिलीप पटेल,बालकृष्ण कुंभकार,देवेंद्र साहू,तिलक रजक,सुरेंद्र देवांगन,बसंत कौशिक,गंगू पटेल,नारायण रजक,रवि देवांगन, सुरेंद्र सोनी,पप्पू यादव,भूपेंद्र प्रजापति,भोला कुंभकार सहित वार्डवासी अधिक संख्या मे उपस्थित थे।