कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी सहित अधिकारियां ने फसल गिरदावरी के कार्य का किया निरीक्षण
गिरदावरी कार्य को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश
धमतरी, 08 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में फसल गिरदावरी कार्य किया जा रहा है। इसके तहत आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी सहित अधिकारियों ने फसल गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आज जिले के ग्राम भोयना, जंवरगांव, अरौद और मथुराडीह के खेतों में उतरकर गिरदावरी सत्यापन किया। साथ ही उन्होंने पटवारी द्वारा संधारित अभिलेखों का मौके पर जांच किया। इस मौके पर कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य को विशेष सावधानी एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि जिले में पटवारियों द्वारा गिरदावरी कार्य किया गया और भुंईयां सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया। इसके बाद पटवारी द्वारा संपादित गिरदावरी कार्यों की भौतिक सत्यान हेतु तहसील स्तरीय गिरदावरी सत्यापन दल तैयार कर एप्प के माध्यम से सत्यापन करने हेतु आईडी और पासवर्ड दी गई। तहसील स्तर पर 290 अधिकारियों, कर्मचारियों का दल नियुक्त किया गया है। जिले के कुल खसरों में से अधिकांश का सत्यापन दल द्वारा रेंडमली सत्यापन कर लिया गया है। तहसील स्तरीय सत्यापन दल द्वारा सत्यापित खसरों में 5 प्रतिशत खसरों का पुनः जिला स्तरीय गिरदावरी सत्यापन दल द्वारा ऑनलाईन एप्प के माध्यम से सत्यापन करने 116 अधिकारियों का चयन कर आईडी/पासवर्ड दिया गया, जिसमें 476 खसरे थे। जिला स्तरीय सत्यापन दल के अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर हल्का पटवारी एवं उसके द्वारा संधारित राजस्व अभिलेखों में दर्ज खसरा प्रविष्टि की जांच की गई। गिरदावरी कार्यों में पारदर्शिता और पटवारियों द्वारा संधारित भू-अभिलेखों को परिशुद्ध करने के लिए शासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि जांच के दौरान प्राप्त विसंगतियों का निर्धारित समय में निराकरण किया जा सके। चूंकि पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी के आधार पर ही शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान/मक्का खरीदी की जा रही है। इसके मद्देनजर त्रुटिपूर्ण गिरदावरी से किसान धान बिक्री से वंचित न हो, इसका उद्देश्य है। कृषक द्वारा बेचे गए वास्तविक फसलों के रकबा एवं धान और अन्य बोए गए फसलों के रकबा तथा छोड़े गए पड़त भूमि की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा कलेक्टर सुश्री गांधी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है।