विशेष जनजाति कमार परिवार को वनोपज आधारित रोजगारोन्मुखी परियोजना से किया जा रहा लाभान्वित
धमतरी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वनमण्डल धमतरी में विशेष जनजाति कमार परिवार के लिये वनधन विकास केन्द्र कल्लेमेटा की स्थापना जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया है। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि इसके अंतर्गत 2 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति नगरी एवं राजपुर के 4 ग्राम-कल्लेमेटा, बिलभदर, राजपुर एवं कोटाभर्री शामिल है। वनधन विकास केन्द्र कल्लेमेटा के लिये 7 स्व सहायता समूह का चयन किया गया है, जिसमें कुल 66 कमार हितग्राही शामिल हैं। इन वनधन विकास केन्द्रों के लिये शासन द्वारा 3 लाख 30 हजार रूपये स्वीकृत कर उनके खाते में हस्तांतरित किया गया।
वनमण्डलाधिकारी सुश्री शमा फारूकी के मार्गदर्शन में वनधन विकास केन्द्र कल्लेमेटा में लघु वनोपज संग्रहण एवं माहुल पत्ता, बांस का प्रसंस्करण कार्य कर दोना-पत्तल, बांस टोकरी, सूपा व अन्य सामग्री निर्माण किया जा रहा है। इसमें विशेष जनजाति कमार परिवार को वनोपज आधारित रोजगारोन्मुखी परियोजना से आर्थिक लाभ होगा। वर्तमान में 3 महिला स्व सहायता समूह जय मां संतोषी, जय माता दी और जय मां अंगारमोती द्वारा दोना-पत्तल निर्माण कर 80 रूपये प्रति सैकड़ा की दर से विक्रय किया जा रहा है। इसके अलावा बांस टोकरी, सूपा का निर्माण भी किया जा रहा है तथा भविष्य में शहद जैसे महत्वपूर्ण वनोत्पाद का संग्रहण पीवीटीजी समूह सदस्यों द्वारा किया जायेगा।