आमदी में क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का समापन
भूपेश सरकार ने प्राचीन खेलकूद को किया पुनः जीवित :- मोहन लालवानी
कठिन परिश्रम ही सफलता पाने का एक रास्ता है :- विजय देवांगन
खेल से टीम वर्क की भावना का विकास होता :- नीशू चन्द्राकर
धमतरी. नगर पंचायत आमदी के स्कूल मैदान में आयोजित क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के समापन अवसर पर मुख्यातिथि दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर, मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, गजेंद्र कुम्भकार नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत आमदी, कविता साहू अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंधन समिति आमदी उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लालवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के प्राचीन खेलकूद जो विलुप्त हो रही थी उसे पुनः जीवित करने का प्रयास किया है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद के आयोजन से बच्चे, महिला, पुरुष सभी वर्गों में छत्तीसगढ़िया खेलकूद के प्रति रुचि और लोकप्रियता बढ़ी हुई है। महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं एवं विजयी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. आगे कहा कि जीतने वाले सभी खिलाड़ी आगे की प्रतियोगिता के लिए तैयारी करें साथ ही आज इस प्रतियोगिता से बाहर हो रहे सभी प्रतिभागी खिलाड़ी आने वाले समय के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाए क्योंकि निरंतर मेहनत और परिश्रम से ही सफलता मिलती है सफलता का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होती।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि खेलों में कोई हारने वाला नहीं होता है। केवल विजेता और भविष्य के विजेता होते हैं। यहां एकत्रित सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. आगे कहा कि खेल सुंदर होते हैं, क्योंकि इनमें एकजुट करने की अंतर्निहित शक्ति होती है। खेल, लोगों और समाज को करीब लाते हैं। खेल से टीम वर्क की भावना का विकास होता। इस दौरान तेजराम साहू, ज्ञानेश्वर साहू, फुलसिंह साहू, पारसमणि साहू, जय देवांगन, चिंतेंद्र साहू, उमेश साहू, इंद्र साहू, ऋषभ ठाकुर, पिंटू देवांगन, किशोर साहू, रोहित साहू, तोशन साहू, पूजा माला, भूमिका साहू, हर्ष लता ठाकुर बड़ी संख्या में प्रतिभागी खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।