Uncategorized
शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर अभद्र राजनीति निंदनीय है – आकाश गोलछा
धमतरी । शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा कि देश प्रेम का दंभ भरने वाली पार्टी के लोग कल शहर के अम्बेडकर चौक पर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर अभद्र राजनीति करते नजऱ आये। स्वयं को बहुत ही अनुशासित कहने वाले लोगों द्वारा कल अनुशासन को तार-तार किया गया। कल छात्रों की आड़ में निम्न स्तर का प्रदर्शन किया गया। जो कि निंदनीय है। उक्त प्रदर्शन से आमजनता को काफी परेशानी हुई। मरीज और बीमार लोग भी चक्काजाम मे फंसकर परेशान हुए। मानवता शर्मसार हुई। लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का सबको अधिकार है लेकिन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़कर राजनीति का शिकार बनाना जायज नहीं है। कल के चक्काजाम व प्रदर्शन में जनता में आक्रोश है। जिससे पार्टी का चाल चरित्र उजागर हुआ है। इसलिए ऐसे लोगो को आम जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिये।