विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की हुई बैठक, धर्मातंरण के मुद्दे पर लोगो को जागरुक करने दिया गया जोर
राज्य सरकार से की जाएगी धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला धमतरी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी की बैठक ली जिसमें मुख्य मुद्दा धर्मांतरण के प्रति प्रशासन के क्रियाकलापों में उदासीनता का दिखाई देना था इस कार्यशाला में मुख्य रूप से कार्यक्रम संचालक मोहन साहू द्वारा सभी प्रार्थना सभा के दस्तावेजों की जांच करवाने की बात कही गई जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल द्वारा उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर कर चर्चा करने की बात कही गई कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के युवाओं को जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन एवं गौरव जैन द्वारा विशेष प्रशिक्षण देने की तैयारी के विषय में समझाया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संविधान में अनुच्छेद 25 से 28 तक के संबंध में जानकारी दी। धर्मनिरपेक्षता को भी समझाया गया कि इसे42वे संविधान संशोधन में जोड़ा गया है, इसके अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के दायित्व वान कार्यकर्ताओं को कार्य अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की कार्यशाला प्रत्येक गांव और वार्डों में लगाई जाए ताकि सभी को अपने संवैधानिक अधिकारों की जानकारी हो सके।
देश में बहुत से राज्यों में धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं जिसमे 2 से 3 लाख रुपए का जुर्माना और 3 से 10 साल तक की कैद का भी प्रावधान है,ओडिशा ,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश ,झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटक आदि राज्यों में कठोर कानून लागू है, इसी तरह की व्यवस्था की आवश्यकता छत्तीसगढ़ राज्य में भी है, इस विषय पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, राज्य सरकार से धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग करेगा।