Uncategorized
दंतेल हाथी पहुँचा रुद्री कलेक्टर बंगला क़े पास,पुलिस व वन विभाग द्वारा हाथी की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

एक दंतेल हाथी धमतरी वन परिक्षेत्र मे लगातार विचरण कर रहा है. बताया जा रहा है कि आज रात हाथी ने रुद्री स्थित कलेक्टर बंगला क़े समीप रोड पर पहुँच गया. उक्त घटना मे किसी क़े आहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस व वन विभाग क़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दे हाथी की गतिविधियों पर वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. साथ ही खतरे की आशंका को देखते हुए प्रभावित ग्रामो मे सुरक्षा हेतु मुनादी भी कराई जा रही है.फिलहाल हाथी क़े खतरे को देखते हुए सड़क पर आवाजाही पर रोक लगाई गई थी.
