सतनामी समाज ने मिनीमाता के पुण्यतिथि पर किया उनके विचारों को याद
धमतरी । आज ममतामई मिनीमाता की पुण्य तिथि के दिन धमतरी में शीतलापारा व दानीटोला, जोधापुर वार्ड में करुणा स्परूपा को याद किया गया। सतनामी समाज की गौरव मिनीमाता एक सशक्त और दृढ़ निश्चय महिला के साथ साथ अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद थी जिन्होंने समाज में शिक्षा, समाजिक भेद भाव, कुरूतियो को दूर करने, व महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया । सामाजिक कार्यों के साथ साथ राजनीति में भी उनकी अच्छी पकड़ थी। हवाई यात्रा के दौरान विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई Ó जिसके पश्चात समाज के एक बहुमूल्य हीरा खो दिया। उनके आदर्शो पर आज समाज चल रहा है। कोमल सम्भाकर ने कहा अपने विचारों और अपने द्वारा समाज के लिए किए गए अच्छे कार्यो के माध्यम से वे सभी के दिलो में हमेशा बसे रहेंगे Ó जैतखाम का पूजा अर्चना करके मंगल गीत गाकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। जिसमे समाज के बहुत से बुद्धिजीवी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष आरपी संभाकर ,शहर अध्यक्ष मीना कुर्रे, सचिव सुकृति महिलांगे, विनोद डिंडोलकर, युवा प्रमुख कोमल संभाकर, डेविड डिंडोलकर, ठाकुर राम बंजारे, अजय डहरिया अनिल कुर्रे, लोकेश गायकवाड बुधराम टंडन,समीर घोगरे,चंदू बंजारे, कुशल डिंडोलकर, और बहुत से सामाजिक गण उपस्थित थे।