साय सरकार ने दो साल में सांय सांय 17 जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया : लेखराम साहू

कुरूद के पूर्व विधायक लेख राम साहू ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सरकार ने गरीबों के लिये चलाये जाने वाले 17 सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा की सरकार ने दो साल भी नहीं चला पाई। साय सरकार ने जनता के हित में चलाई जाने वाली योजनाओं को दुर्भावना पूर्ण बंद किया । पूर्व सरकार ने बिजली बिल हॉफ योजना लागु करने से जनता को आर्थिक तंगी से राहत की सांस मिल रही थी। लेकिन योजनाओं को बंद करने से बिजली की बिल चार गुणा बढ़कर आ रहा है जिससे जनता में साय सरकार के प्रति जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है और छत्तीसगढ़ के साय सरकार बिजली बिल हॉफ योजना, राजीव मितान योजना, गोधन न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता, रीपा, मुख्यमंत्री कर्ज माफी, सिंचाई कर माफी, महिला समूहों की ऋण माफी, सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि, सीएम छत्तीसगढ़ परब सम्मान निधि, कोदो कुटकी रागी खरीदी, नरवा-गरवा-घुरवा बारी, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, मुख्यमंत्री महतारी दुलार, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन, धरसा विकास, शहरी गरीबों को पट्टा एवं आवास, छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को बंद किया । यह सरकार दुर्भावना वाली सरकार है। लेखराम साहू ने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार 2 साल में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। साय सरकार के 2 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कहीं नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब हो गई है।