मंत्री टंकराम वर्मा से अध्यक्ष कराते जुडो -एसोसिएशन अशोक सिन्हा ने संघ के लिए की नवीन भवन की मांग
खेल अनंकरण पुरुष्कार पुनः प्रारंभ करने के लिए जताया आभार
अशोक सिन्हा (पूर्व पार्षद) अध्यक्ष : धमतरी कराते जुडो -एसोसिएशन अध्यक्ष जिला धमतरी द्वारा टंकराम वर्मा मंत्री खेल एवं युवा कल्याण, छ. ग. शासन एवं प्रभारी मंत्री से भेंट कर खेल अनंकरण पुरुस्कार पुनः प्रारंभ करने के लिए आभार और कराते जूडो खेल के लिए धमतरी में खेल अकादमी की स्थापना की मांग की.सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहर में विगत 50 वर्षों से कराते जुडो खेल का प्रशिक्षण अलग- अलग जगह पर आत्मरक्षा हेतू प्रशिक्षण बहुत से प्रशिक्षकों के द्वारा देते आ रहें है, जिससे लाभान्वित होकर कराते एवं जुडो खिलाड़ियो द्वारा विगत कई वर्षों से जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से खिलाडियों द्वारा पदक प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश के नाम रौशन किये है। आगामी कुछ वर्षों से बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु शासन एवं स्वयं के जागरुकता के कारण हमारे धमतरी जिला कराते संघ द्वारा संचालित अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। धमतरी जिला कराते एवं जुडो संघ का स्वयं का कोई भवन ना होने के कारण खिलाडियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अतः मंत्री जी से निवेदन है की बाबू पंडरी राव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में खाली जमीन पर कराते एवं जुडो के लिए एक नवीन भवन के लिए स्वीकृति प्रदान किया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष विजय साहू आदि उपस्थित रहे.