अराधना का पर्व नवरात्रि का है विशेष महत्व – हरमीत होरा
बरारी, जंवरगांव, कोलियारी,करेठा के दुर्गो पंडालों में पहॅुचे हरमीत
धमतरी। विधानसभा क्षेत्र धमतरी के ग्राम बरारी, जंवरगांव,करेठा एवं कोलियारी सहित विभिन्न ग्रामों में नवरात्र के पावन अवसर पर विराजित आदिशक्ति मां दुर्गा पंडालों में नागरिक बैंक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा अपनी पूरी युवा टीम के साथ आर्शीवाद लेने पहुंचे । सर्वप्रथम ग्राम बरारी के शीतला मंदिर तथा प्रसिद्ध लोल्लर दाई मंदिर मे पहुंचकर पूजा अर्चना कर दुर्गोत्सव समिति के सदस्यो से मुलाकात की । तत्पश्चात् ग्राम जंवरगांव एवं करेठा के दुर्गा पंडाल मे पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। अंत मे ग्राम कोलियारी मे नवयुवक दुर्गोत्सव समिति आमापारा द्वारा आयोजित जगराता एवं भजन संध्या कार्यक्रम मे पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने उपस्थित दर्शको एवं श्रद्धालुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि मां दुर्गा की अराधना औरा उपासना का पर्व है । पूरे नौ दिनो तक श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और आस्था से मां के नौ रूपो की अराधना करते है। मां दुर्गा पूजा का यह त्यौहार हमारी एकता और आपसी प्रेम और भाईचारे को मजूबर भी करता है । इस पवित्र नवरात्रि मे जो भी देवी मां की पूजा सच्चे मन से करता है उसे मां दोनो हाथो से आशीष प्रदान करती है।
इस दौरान वे ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात कर चर्चा भी की । सभी दुर्गा पंडाल समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया उनके साथ अवधेश पांडे , बॉबी होरा, विशाल शर्मा ,योगेश लाल ,विक्रांत शर्मा ,,कृष्णा मरकाम ,राहुल बख्तानी ,कमलनाराण सोनकर ,अंकित गोयल ,सरंपच गणेश धु्रव ,गोल्डी ठाकुर ,पवन वाधवानी ,सुमित जैन ,पप्पू गजेन्द्र ,संतोष सिन्हा, ,अभिमन्यू सिन्हा ,तोमेश सिन्हा ,विशु देवांगन ,विक्की वाल्मिकी ,मौजूद रहे ।