मांगे पूरी नहीं होने पर निजी विद्यालय कल्याण संघ 14 को स्कूल बंद कर करेंगे गांधी मैदान में प्रदर्शन
धमतरी. निजी विद्यालय प्रबंध के कल्याण संघ धमतरी द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर 5 सितंबर शिक्षक दिवस ना मना कर जिले के सभी विद्यालय को आज बंद रखा गया निजी विद्यालय की समस्याओं को लेकर पिछले 4 वर्षों से लगातार शासन प्रशासन से विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जाती रही है लेकिन आज पर्यंत तक कोई परिणाम नहीं निकला अब निजी विद्यालय कल्याण संघ आंदोलन का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है ।
प्रमुख मांगे पिछले 12 वर्षों से आर टी ई की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है आर टी ई की राशि प्राथमिक कक्षाओं में 7000 से बढ़कर 15000 माध्यमिक कक्षाओं में 11500 से बढाकर 18000 एवं हायर सेकेंडरी की अधिकतम सीमा को 15000 से बढाकर 25000 तक किया जाए।स्कूल बस की अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है जबकि अन्य राज्यो में 15 वर्ष है बस की अवधि छत्तीसगढ़ में भी 15 वर्ष किया जाना चाहिए।स्कूलों में पढ़ने वाले बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए ।आरटीई की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंब स्कूलों के खाते में हस्तांतरित की जाए।निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफ एमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए।छात्रों को ड्रेसक के लिए दी जाने वाली राशि 540 से बढ़कर 2000 किया जाए।निजी विद्यालय में अध्यनरत एससी एसटी एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए।निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती में प्राथमिकता दिया जाए जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को दिया जाता है ।
उपरोक्त मांग पूरा नहीं किया गया तो आगामी 14 सितंबर को धमतरी जिले के सभी स्कूलों को बंद रखकर धमतरी के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त जानकारी अध्यक्ष, निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ धमतरी ने दी है.