तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन विधायक अजय चन्द्राकर , प्रभारी भानु चन्द्राकर सहित पदाधिकारी एवं हुए यात्रा में शामिल
कुरूद विधानसभा क्षेत्र मे तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर , तिरंगा यात्रा प्रभारी भानु चन्द्राकर सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं नेतागण प्रत्येक गाँवों में आयोजित तिंरगा रैली में सम्मिलित हुए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश व्यापी आह्वान पर, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से 14 अगस्त चलने वाली यात्रा का कुरूद विधानसभा के कुरूद नगर में महापुरुषों के चौक चौराहों से शुभारंभ किया गया, कुरूद विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में घर घर तिंरगा पहुँचाने के लिए क्षेत्रवासी आगे आ रहे है .प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा द्वारा प्रभारी एवं अतिथि भी नियुक्त किया गया है, जो कि प्रत्येक गाम पंचायत क्षेत्र प्रभारी अतिथि के रूप में तिरंगा यात्रा निकालकर घर घर तिंरगा पहुँचा रहे हैं.इस अवसर पर विधायक अजय चन्द्राकर ग्राम हसदा, बड़े करेली एवं नारी मे, भानु चन्द्राकर ग्राम नारी मे, ज्योति चन्द्राकर ग्राम बगदेही मे, निरंजन सिन्हा ग्राम मंदरौद एवं चर्रा मे, कृष्णकांत साहु ग्राम मोंगरा मे, त्रिलोकचंद जैन नवागांव थूहा मे, आदर्श चन्द्राकर बंजारी बंगाली मे, श्याम साहु ग्राम मेघा मे, हरख जैन रामगोपाल देवांगन नगर पंचायत भखारा के तिंरगा यात्रा में सम्मिलित हुए.