Uncategorized
मोदी जी के आह्वान पर महेंद्र खंडेलवाल ने फहराया राष्ट्र ध्वज तिरंगा
धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक भारतीयों के मन में राष्ट्रवाद की भावनाएं जागृत करने के लिए घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान 11 से 15 अगस्त किया गया है जिसे आगे बढ़ते हुए शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी महेंद्र खंडेलवाल द्वारा अपने गृह निवास तथा व्यवसायिक परिसर के ऊपर तिरंगा लगाते हुए सभी से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि देश की आजादी हम सबको बड़ी कठिन परिस्थिति में लाखों लोगों की कुर्बानियों के बाद प्राप्त हुई है इस कुर्बानियों को सतत रूप से याद रखते हुए आने वाली पीढ़ी को मां भारती के गौरव गाथा से अवगत कराने के लिए पूरे आन बान शान के साथ घर-घर में तिरंगा फहराये।