दीपावली पर्व की उमंग व खुशियों में असामाजिक तत्वो ने डाली खलल, कई स्थानों पर हुई मारपीट की घटना
जुआ खेलने, गाली गलौच से मना करने पर, मछली चोरी का आरोप लगाकर, टकरा जाने जैसी मामूली बातो पर हुआ मारपीट
धमतरी । पांच दिवसीय दीपावली पर्व के दौरान उमंग व खुशियां बिखरी। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वो ने त्यौहार की खुशियों में खलल डालने का प्रयास किया। कई स्थानों पर मारपीट की घटनाएँ हुई। पुलिस से मिली जानकारी की अनुसार आवेदक उमेश्वर गायकवाड़ निवासी वार्ड क्रमांक 3 नगर पंचायत भखारा ने अपराध दर्ज कराया है कि 2 नवम्बर लक्ष्मी पूजन की रात्रि को भखारा थाना अन्तर्गत पुराना बाजार चौक में वह अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहा तभी आरोपी भखारा निवासी निखिल व राजा सेन द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व स्टील के चुड़े से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली थाना अन्तर्गत आवेदक अजय यादव निवासी डुमरतराई सब्जी मंडी रायपुर ने अपराध दर्ज कराया है कि वह धमतरी अपने नानी के घर आया था 2 नवम्बर की रात्रि कोष्टापारा पानी टंकी के पास आरोपी दुर्गेश यादव, सावन यादव, गोलू साहू भूपेन्द्र प्रजापति निवासी कोष्टापारा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे की राड़ से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बिरेझर चौकी अन्तर्गत आवेदक वरुण साहू निवासी परसट्टी ने अपराध दर्ज कराया है कि 2 नवम्बर की रात्रि आरोपी चंदन जैन निवासी नवापारा व उनके साथी द्वारा उनसे जुआ कहां चल रहा है पूछा गया प्रार्थी द्वारा नहीं पता कहने पर तुम झूठ बोल रहे कहकर मारपीट किया गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली थानान्तर्गत आवेदक नरेन्द्र पटेल ने अपराध दर्ज कराया है कि 3 नवम्बर की रात्रि जामलपुर जैतखम के पास आरोपी वरुण टंडन, सागर टंडन, महेश टंडन निवासी जालमपुर द्वारा प्रार्थी के घर के सामने गाली गलौच कर रहे मना करने पर एक राय होकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व स्टील के कड़े से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कुरुद थानान्तर्गत आवेदक टोमन निषाद निवासी परखंदा ने अपराध दर्ज कराया है कि 3 नवम्बर की रात्रि वह परखंदा में आर्केस्टा देखने गया था जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिसे उनके मामेरा भाई लाकेन्द्र निषाद द्वारा मना करने पर आरोपी सीताराम साहू द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। भखारा थानान्तर्गत आवेदन सत्यनारायण ध्रुव निवासी गुजरा ने अपराध दर्ज कराया है कि आरोपी कमलेश सतनामी व एक अन्य द्वारा प्रार्थी को तुम मेरी मछली चोरी करने आए होकर कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अर्जुनी थानान्तर्गत आवेदक ग्वालसिंग साहू निवासी धौराभाठा ने अपराध दर्ज कराया है कि 2 नवम्बर को आरोपी विजय यदु व दो अन्य ने प्रार्थी को तुम धौराभाठा वाले कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व राड से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कुरुद थानान्तर्गत आवेदक भेवेन्द्र साहू निवासी चर्रा ने अपराध दर्ज कराया है कि दो नवम्बर की रात्रि आरोपी केवल बैस निवासी चर्रा से प्रार्थी टकरा गया जिससे आवेश में आकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व स्टील के चुड़े से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कोतवाली थानान्तर्गत आवेदक तोरण टंडन निवासी साल्हेवार पारा ने अपराध दर्ज कराया है कि 3 नवम्बर को रात्रि 11.30 बजे आरोपी रामकुमार चंदनियां, ओमप्रकाश पटेल निवासी साल्हेवारपारा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के आवेदक राजकुमार चंदनियां द्वारा भी महेश टंडन, तोरण टंडन के विरुद्ध अपने घर के बाहर टहलने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115, (2) 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार ग्राम कचना, ग्राम सरसोपुरी, ग्राम राजडेरा, फरसियां, कारगिल चौक कुरुद, कोलियारी बाजार चौक भखारा, इंदिरा नगर कुरुद, चोरभट्टी खेल मैदान कुुरुद, पीपरछेड़ी, भोथली आदि जगहों पर भी मारपीट की घटनाएं दीपावली पर्व के दौरान हुई है।