पौधरोपण करने वाले हुए कलेक्टर एसपी के हाथो सम्मानित
जालमपुर वार्ड, कोष्टापारा वार्ड वासियो द्वारा किया जा रहा है वृहद पौधरोपन
शहर के श्री राम भक्त एवं शिव भक्त जालमपुर वार्ड, कोष्टापारा द्वारा वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है.400 वृक्षारोपण वार्ड के बच्चे व बुजुर्गों ने मिलकर किया है.सावन के चौथे सोमवार को वृक्षारोपण में समूह के सदस्यों का सम्मान जिला कलेक्टर और धमतरी पुलिस अधीक्षक के हाथों प्रशस्ति पत्र और मेडल पहना कर सम्मानित किया गया है।दरअसल श्री राम भक्त एवं शिव भक्त जालमपुर व कोस्टापारा वार्ड समूह द्वारा कई वार्ड के जगहों वृक्षारोपण किया है. वृक्षारोपण में बच्चों से बुजुर्गों ने अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर एवं वाटर लेवल मेंटन रखने के लिए वृक्षारोपण किया और अभी तक लगभग 400 वृक्ष रोपे जा चुके है।श्री राम व शिव भक्त जालमपुर वार्ड एवं कोष्टापारा वार्ड के सदस्यों ने बताया कि वार्ड के प्राचीन देवान तालाब से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई,जिसमें सभी वार्ड वासियों को आमंत्रित किया गया, सभी ने आमंत्रित स्वीकार करते हुए दीवान तालाब पहुंचे और वृक्षारोपण की शुरुआत हुई, वृक्षारोपण को गति बढ़ाते हुए वार्ड के कई जगहों पर वृक्षारोपण किया गया है, वृक्ष को जानवरों से बचाव के लिए वृक्ष के आसपास जालीदार किया गया है,वहीं वृक्ष की देखभाल वार्ड वासी ही करते है.वृक्षारोपण में फलदार वृक्ष छाए दार वृक्ष रोपे गए है,वृहद वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए समूह के सदस्यों ने बड़ी मेहनत किया है, वृक्षारोपण में साथ देने वाले सदस्य महिला पुरुषों का का सम्मान कलेक्टर व एसपी के हाथों किया गया।जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने समूह को बधाई देते हुए कहा की समुदाय के रूप में मिलकर स्वप्रेरणा से वृक्षारोपण जैसे कार्यों में इतनी अच्छी भागीदारी देते हैं,जिससे हमारे उत्साह वर्धन होता है.400 वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करना,वृक्ष लगाकर तालाब के किनारे सुरक्षित करना, यह सारी चीजे अपने आप में एक अच्छी पहल है. इस प्रयास से नगर के और भी समाज जन है और भी जो संस्थाएं और प्रेरित होकर अग्रसर कार्य करते रहेंगे,और और भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए यह कार्य महत्वपूर्ण साबित होगी।एसपी आंजनेय वार्ष्णेय कहा यह जो नेक कार्य किया जा रहा है, वृक्ष को बचाया जा रहा है, वह इस पीढ़ी के लिए नहीं,आने वाले पीढ़ी के लिए चलाया जा रहा है, जलजगार कार्यक्रम में जल संवर्धन भी करेगा साथ ही वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, पानी की समस्या या ऐसे जहां खुली जगह नहीं है, इन सब की पूर्ति समूह के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए समूह धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में पहुंचे समाज सेवियों ने भी समूह द्वारा चलाए जा रहा है कार्य को सहरानीय कार्य बताया है।