भारी भरकम टोल टैक्स से बचने भखारा व चरमुडिय़ा, अंटग रोड पर बढ़ा यातायात का दबाव
कार, जीप, वैन या अन्य हल्के मोटर वाहन के फेरे का 195 रुपये है टोल टैक्स
टोल टैक्स में कटौती व धमतरी पासिंग गाडिय़ों को टोल से मुक्त रखने हो रही मांग
धमतरी। ग्राम मरौद के पास नेशनल हाईवे अर्थारिटी द्वारा टोल प्लाजा शुरु कर दिया गया है। जिसके टैक्स को लेकर वाहन चालकों व धमतरी वासियों में रोष है। अब लोग इस भारी भरकम टैक्स से बचने अपना रास्ता तक बदल रहे है। इससे ग्रामीण सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। ज्ञात हो कि 3 जून से मरौद टोल प्लाजा में टोल टैक्स की वसूली शुरु की गई है। यहां जीप कार वैन या अन्य हल्के मोटर वाहन से एक बार जाने का ही 130 रुपयेे टैक्स लिया जा रहा है। वहीं 24 घंटे के भीतर आने जाने का 195 रुपये वसूला जा रहा है। यह राशि फास्टैग की सुविधा के लिए है यदि फास्टैग नहीं है तो रकम फाईन के साथ और अधिक हो जाता है। इसके अतिरिक्त हल्के वाणिज्यक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन का एक बार जाने का 210 और आने जाने का 660 रुपये बस या ट्रको (दो धुरी) का एक बार जाने का 440, आने जाने का 660 रुपये, तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन का एक बार जाने का 480 और आने जाने का 720 रुपये टैक्स निर्धारित किया गया है। इसमें मंथली पास व अन्य रियायते भी दी गई है। लेकिन एनएचएआई का यह टोल प्लाजा वसूली के मामले में ख्याति प्राप्त कर रहा है। लोगों का कहना कि अन्य टोल नाका है लेकिन इतना ज्यादा टैक्स बाकी नाकों पर नही ंलिया जाता है। धमतरी के कई ऐसे व्यापारी है जो काम व खरीददारी करने के सिलसिले में रायपुर आते जाते रहते है। वहीं कई लोग हल्के मोटर वाहन से रायपुर पारिवारिक, स्वास्थ्य व अन्य कारणों से भी आते जाते रहते है उनको भी यह टैक्स भारी पड़ रहा है। लोग टैक्स बचाने नये रास्ते से गुजर रहे है। भखारा रोड से रायपुर जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। इससे मार्ग में यातायात का दबाव भी बढ़ा है। वहीं कुरुद के चरमुडिय़ा अंटग अछोटी सिर्री होते हुए मरौद से आगे रायपुर रोड़ पर निकल रहे है। इससे इस क्षेत्र के ग्रामीण भी परेशान हो गये है। और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि जब से टोल टैक्स शुरु हुआ है। तबसे इसका विरोध भी हो रहा है। लोग टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रियायत की सीमा को बढ़ाकर 35 किमी करते हुए धमतरी को रियायत का लाभ देने की मांग कर रहे है। वहीं कुछ लोगों द्वारा धमतरी पासिंग गाडिय़ों को पूरी तरह टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग कर रहे है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। अब देखना होगा कि क्या वाहन चालकों को भारी भरकम टोल टैक्स से कुछ राहत मिल पायेगी?