यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले 45 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई चालानी कार्यवाही
यातायात पुलिस द्वारा तीन सवारी नाबालिग वाहन चालकों को दी गई समझाईश
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु शहर के अन्दर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों पर शहर के मुख्य चौक रत्नाबांधा में तीन सवारी नाबालिक वाहन चालको के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कर भविष्य में दोबारा गलती नही करने यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। साथ ही मौके पर कागजात पेश नही करने, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने, मालयान में सवारी एवं घातक परिस्थिति में वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर मोटरयान अधिनियम के तहत 45 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 18000रूपये समन शुल्क वसूल की गई।