1 लाख लोगो के साथ धमतरी की जानकी गुप्ता को मिला ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहभागिता सर्टिफिकेट
धमतरी 11 अगस्त को राजधानी रायपुर के साइंस कालेज ग्राउंड में आज एक कीर्तिमान रचा गया। जहां एक लाख से अधिक लोग एक साथ मिलकर देश की राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। इसके साथ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का भी गायन किया गया।यह गौरवमयी कार्यक्रम मेरी शान वन्दे मातरम ओम मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों ने वन्दे मातम गीत को एक साथ एक स्वर में गाकर ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर कीर्तिमान स्थापित किया। वन्दे मातरम् गीत को गाने के लिए प्रदेश भर के गणमान्य लोग पहुंचे थे ,सहयोगी सभी संस्थाओं के साथ धमतरी से कार्यक्रम संयोजक के रूप में श्री शिवम ज्वैलर्स विकास गुप्ता, स्वीप सदस्य जानकी गुप्ता ,डॉ. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी ,शक्ति टीम पुलिस , डॉ शैलेंद्र मंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी , लक्ष्मण राव मगर शिक्षा विभाग ,डॉ रचना पदमवार मनोरोग चिकित्सक, अखिलेश तिवारी सह संचालक समाज कल्याण विभाग ,शिवा प्रधान एंबुलेंस सेवा समिति , रामू रोहरा समाजसेवी, गजानंद साहू बाल संरक्षण समितिअध्यक्ष,श्रीमती तरला दमाहे को सहभागी के रूप में एवम् धमतरी से 60 हजार लोगो को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए और मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए सहयोगी के रूम में ब्रेवो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सामूहिक कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रदान किया गया.यह पल छत्तीसगढ़ और देश के लिए बेहद ही खास रहा ,क्योकि यह पहला मौका था जब वन्दे मातरम् गीत को एक जगह पर एक साथ इतने सारे लोगों ने गाया हो। इस कार्यक्रम के गणमान्य लोगों समेत कई पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिसके बाद छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का भी गायन किया गया.कार्यक्रम के दौरान कई प्रसिद्ध कलाकरों और स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। ओम मंडली के द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित कराने और एक लाख लोगों द्वारा वन्दे मातम गीत को एक साथ गाने का मकसद विश्व रिकॉड बनाना था जिसका सर्टिफिकेट अक्टूबर माह में प्रदान किया गया ।