छाती से मोंगरा के बीच सड़क निर्माण अधूरा, नाली निर्माण नहीं होने से घरो में घुस रहा पानी-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा, ग्रामीणों की परेशानी से सरकार व उनके अधिकारियो को नहीं है कोई सरोकार, छाती वासियो में पनप रहा आक्रोश
धमतरी। भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने ग्रामीणों के साथ निरीक्षण के पश्चात कहा कि ग्राम छाती से मोंगरा के बीच मार्ग निर्माण अधूरा है बिना योजना के सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. एक तो सड़क निर्माण अधूरा है वंही सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे पानी आसपास के सैकड़ो घरो में घुस रहा है.चुकी वर्तमान में बारिश का मौसम है लगातार वर्षा के कारण यह समस्या कई गुना बढ़ गई है. लोग घरो के भीतर व सामने जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उक्त सड़क पीडब्लूडी द्वारा निर्माण कराया जा रहा है ऐसे में उक्त लापरवाही पर ग्रामीण पीडब्लूडी के इंजीनियर और एसडीओ पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.ग्राम छाती वासियो में सड़क निर्माण में उदासीनता व लापरवाही से आक्रोश पनप रहा है ऐसे में कभी भी ग्रामीणों के सब्र का बाँध टूट सकता है और आंदोलन का रूप ले सकता है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. श्री रोहरा ने बताया की छाती वासियो द्वारा मांग की जा रही है कि जल्द सड़क निर्माण के साथ ही नाली का निर्माण भी कराया जाये ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिले और और आवागमन में ग्रामीणों को सुविधा हो.भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने आगे कहा कि भूपेश सरकार में बुनियादी सुविधाएं भी आमजनता को नसीब नहीं हो पा रहा है.सड़को का निर्माण तो दूर सड़को की मरम्मत भी ठीक से नहीं हो पा रहा है.सिर्फ बड़े बड़े झूठे दावे और वादे भूपेश सरकार द्वारा किये गए जमीन पर काम नहीं हो रहा है ऐसे झूठे और धोखेबाज सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी. इस दौरान प्रीतम साहू,संतोष चंद्राकर उपस्थित थे।