किसान यूनियन द्वारा छाती कार्यालय में 2 मिनट का मौन धारण कर मृत किसानो को दी गई श्रद्धांजलि
सन 2009 मे धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए एवं 300 रुपए बोनस को लेकर किसानों द्वारा सिहावा चौक में हजारों किसानो को लेकर चक्का जाम किया गया था और असामाजिक तत्वों के घुस जाने के एवं पुलिस के लाठी चार्ज के कारण आंदोलन हिंसक हो गया था. जिसमें बेगुनाह किसानों को पकड़ पकड़ कर लाया गया और उनको काफी यातनाएं दी गई. उनके ऊपर 11 केस 85 धारा लगाकर जेल में डाल दिया गया और 44 दिन तक किसान अंदर रहे. 3 सालों तक तक केस चला और किसान बरी हुए और अभी तक 11 किसानों की मौत हो चुका है इस दिन को छत्तीसगढ़ किसान यूनियन किसानों के लिए काला दिवस मनाता है.और आज के दिन उनको याद किया जाता है. किसान यूनियन द्वारा छाती कार्यालय में किसानों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीलाराम साहू प्रदेश संयोजक, घनाराम साहू जिला अध्यक्ष, सुदर्शन ठाकुर कोषाध्यक्ष, महावीर साहू महासचिव, ईश्वर नारंग, कामता मछिंद्र, रघुनाथ साहू, दीनदयाल साहू,, कुशल साहू, शेष कुमार साहू, परशुराम साहु, जितेन्द्र कुमार साहू आदि किसान उपस्थित हुए।