नक्सल क्षेत्रों में तैनात जांबाज सैनिकों के लिए देवांगन समाज की बहनों ने भेजा रक्षा सूत्र-मोनिका देवांगन
धमतरी. भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात वीर सैनिक भाइयों के लिए देवांगन समाज महिला संगठन ग्राम अछोटा द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी मधुलिका सिंह को रक्षा सूत्र सौंपा गया. एएसपी को रक्षा सूत्र बांधकर फौजी भाईयों तक रक्षा सूत्र पहुंचाने के लिए आग्रह किए।इस अवसर पर जिला महिला देवांगन समाज की पूर्व अध्यक्ष मोनिका देवांगन ने कहा कि हमारे देश के सैनिक भाई अपने जान की परवाह किए बिना देश की सीमा रक्षा के साथ साथ हम सब की रक्षा , एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।। और बहुत ही विषम परिस्थितियों में बीहड़ जंगल में दिन हो या रात तीज हो या त्यौहार बिना किसी के परवाह के लगातार ड्यूटी पर तैनात रहते हैं ऐसे में तीज त्योहारों पर छुट्टियां भी नहीं मिलती है।जिसके कारण वह अपने परिवार तक नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए हम बहनों के द्वारा उन्हें अपने परिवार की कमी का एहसास ना हो इसलिए रक्षा सूत्र भेजते हैं हैं। ग्रामीण अध्यक्ष झामीन देवांगन ने कहा कि लगभग 9वर्षों से लगातार देवांगन समाज की बहनों के द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ईश्वर से उनके लंबी उम्र की शुभकामनाओं के साथ रक्षा सूत्र एसपी के माध्यम से भेजते हैं ।और उनके दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।।इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से एएसपी मैडम एवं अन्य पुलिस के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा गया।उक्त अवसर पर मोनिका देवांगन झामीन बाई देवांगन आशबती देवांगन द्रौपदी देवांगन पूर्णिमा देवांगन सुमित्रा देवांगन कु.नोविता देवांगन सरस्वती देवांगन तामेश्वरी देवांगन दामिनी देवांगन मीना देवांगन चेतना देवांगन किरण देवांगन रश्मि देवांगन मीना देवांगन बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं.