16 से 22 मई तक पं. प्रदीप मिश्रा की कुरुद में होगी भव्य शिव महापुराण कथा
तैयारियों को लेकर विधायक अजय चन्द्राकर ने की आयोजक समिति के साथ बैठक
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद:- कुरूद नगर में ख्यातनाम कथा वाचक प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण की कथा करने वाले है। शिव महापुराण का आयोजन 16 से 22 मई तक होगा। जिसकी व्यवस्था को लेकर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने आयोजक समिति के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लिये और सभी कामो को योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। खासतौर पर श्री चंद्राकर शिवपुराण के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को वर्तमान समय के सबसे क्राउडकैचर बताते हुए, भीड़ को संभाल सुव्यवस्थित कार्यक्रम कराने की बात पर जोर दिया। बैठक में श्री चंद्राकर ने इस व्यापक कथा आयोजन पर कहा कि प्रकाश शर्मा ने जब मुझे बताया कि प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा करवाना है। समय तारीख स्वीकृति मिल चुकी है।अजय चंद्राकर ने कहा कि बड़ा आयोजन है व्यापक तैयारिया, भीड़ को व्यवस्थित करना पहला उद्देश्य रहे।इस महाशिवपुराण कथा आयोजन में अन्य सामाजिक लोगो, सामाजिक संगठनों और सेवा भावी संस्थाओं को जोड़ने पर जोर दिया।
16 से 22मई तक राजिम रोड कुरूद में आयोजित होने वाले शिव महापुराण के सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के तैयारी की प्रथम बैठक आज दोपहर वार्ड 5 बजरंग चौक स्थित विधायक अजय चंद्राकर निवास हरिपुर में आयोजित की गई जिसमे बताया गया कि 3000 स्क्वेयर फीट का मंच विशेष साज सज्जा के साथ तैयार होगा जहां से पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे। इसी तरह से शिव महापुराण सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल में 3 लाख स्क्वेयर फीट का मजबूत पंडाल (डोम) नागपुर के फर्म द्वारा लगाया जाएगा जो तेज हवा तूफान में भी नही हिलेगा। बैठक में कथा स्थल पर पहुचने वाले जन सैलाब की सुव्यवस्था से लेकर सुविधाओ पर विशेष रूप से विचार किया गया। जिसमे मई माह की गर्मी के कारण पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी पाउच से लेकर टैंकर की चौबीसों घण्टे उपलब्धता पर जोर दिया गया। रुकने वाले और दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु श्रोताओं के लिए कम से कम रोजाना 25000 लोगो के भोजन की व्यवस्था साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और सस्थाओ द्वारा खिचड़ी, पोहा आदि स्वल्पाहार बाटने के लिए पंडाल में पृथक स्थान ताकि गंदगी ना हो। इसके साथ ही स्नान के लिए नजदीकी तालाब सहित अन्य वैकल्पिक व्यवस्था तथा शौच हेतु जगह एवं निर्माण से लेकर सफाई की रूपरेखा पर उपस्थित लोगो से उनकी सलाह भी मांगी गई। इस बैठक में कुरूद नगर के गणमान्य नागरिकगण विभिन्न समाज के प्रमुख, संघ संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित राइस मिलर्स ,व्यापारी बंधु एवं युवा साथी सम्मिलित हुए।