सर्वसेन समाज में है एकजुटता एवं जागरुकता – टंकराम वर्मा
सर्वसेन समाज ने संत सेन की जयंती मनाई, अतिथियों के हाथो प्रतिभावान हुए सम्मानित
धमतरी। सर्व सेन समाज जिला इकाई द्वारा संत शिरोमणी सेन महाराज की जयंती पूरी आस्था एवं उल्लास से मनाया गया। हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित जयंती व महासम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यही वजह है कि समाज के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के पूर्व शहर में बाइक रैली निकाली गई। पश्चात मुख्य कार्यक्रम हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि संत शिरोमणी सेन महाराज ने भी कई उल्लेखनीय कार्य किये। समाज के लोगो को चाहिए कि उनके विचारो को आत्मसात करे। इस तरह यहां एकजुटता एवं जागरुकता दिख रही है वह काबिले तारीफ है। समाज में बड़ा वो होता है जो हमेशा उसे टुटने से बचाने झुका रहता है। समाज में एकजुटता व भाईचारा रहे तो उसे कोई तोड़ नहीं सकता। शिक्षा और संस्कार समाज के दो पंख है। संस्कार मां बाप एवं समाज से मिलता है। लेकिन आज संस्कार गायब हो रहे है। जो चिंता का विषय है। समाज को सुदृढ़ करना है तो संस्कार एवं एकजुटता जरुरी है। अध्यक्षता कर रहे समाज के संभागीय अध्यक्ष खिलावन श्रीवास ने सेन महाराज के आचरण एवं आदर्शो को जीवन में उतारने का आहव्न किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामूरोहरा ने सेन समाज के कार्यो की सराहना की। साथ ही समाज को मेहनती एवं संघर्षशील बताया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रंजना साहू ने संत शिरोमणी सेन महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाल उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने सेन समाज को संगठित समाज बताया।
पश्चात उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजिक बंधु एवं प्रतिभावान छात्र छात्राएं सहित अन्य अतिथियों के हाथो सम्मानित किये गये। समाज के जिलाध्यक्ष धनसिंग सेन ने प्रतिवेदन पठन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, समाज के संगठन मंत्री गौरीशंकर श्रीवास, प्रदेश अध्यक्ष पुनीतराम सेन, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भूपेन्द्र शंकर सेन, प्रवक्ता कमल नारायण शांडिल्य, सरपंच अनिता यादव, मोहित सेन, धर्मेन्द्र सेन, भीखम सेन, ईश्वर सेन, यशवंत कौशिक, फिरोज सेन, नारायण सेन, गोपी शांडिल्य, संजय शांडिल्य, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उषा कौशिक, कल्याणी कौशिक, मधु सेन, दुलारी श्रीवास, पदमा सेन, मीना सेन, तारा सेन, आनंद शांडिल्य, यशवंत शांडिल्य, प्रकाश सेन, पार्षद सुशीला तिवारी सहित समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।