धमतरी प्रीमियर लीग के तहत क्रिकेट का महामुकाबला जारी
शहर की 16 व ग्रामीण की 8 टीमों ने लिया हिस्सा, रोजाना हो रहे रोमांचक मुकाबले
धमतरी के मिशन मैदान में मार्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट का महामुकाबला धमतरी प्रीमियर लीग का आगाज़ 4 फरवरी से हो चुका है,जिसमें 16 शहरी और 8 ग्रामीण टीमों ने हिस्सा लिया है,जिसमें शहरी टीमों के चार ग्रुप एवं ग्रामीण टीमों के 2 ग्रुप बनाएं गए है,प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी जो अपने ग्रुप की टीमों के साथ नॉकआउट मुकाबला खेलेंगी,प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीम प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले सुपर 10 में अपनी जगह बना लेगी।सुपर 10 हेतु धमतरी प्रीमियर लीग के पिछले 4 संस्करणों की विजेता टीमों को सीधे एंट्री दी गई है।सुपर 10 की सभी टीमों के लिए आई पी एल की तर्ज पर टीम स्पॉन्सर की व्यवस्था की जाएगी,जो ऑक्शन के माध्यम से अपनी टीम का चयन कर सकेंगे,इसके साथ ही
सुपर 10 की प्रत्येक टीम में न्यूनतम 4 एवं अधिकतम 5 बाहुबली खिलाड़ियों को भी हिस्सा दिया जाएगा।जिसके लिए धमतरी विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण खिलाड़ी अपनी दावेदारी कर सकते है,इन खिलाड़ियों का चयन टीम स्पॉन्सर ऑक्शन के माध्यम से करेंगे,स्पॉन्सर किसी टीम को 10 हजार रुपए के रिटेनिंग अमाउंट के साथ रिटेन कर सकते है,रिटेनिग अमाउंट का 40 प्रतिशत विजेता एवं 40 प्रतिशत उप विजेता टीम के स्पॉन्सर को दिया जाएगा,यदि किसी टीम का ऑक्शन अमाउंट 35 हजार से बढ़ता है तो वह अमाउंट 40 प्रतिशत विजेता टीम के स्पॉन्सर एवं 40 प्रतिशत उपविजेता टीम के स्पॉन्सर को दिया जाएगा।प्रत्येक स्पॉन्सर को अपनी टीम में बाहुबली खिलाड़ी लेने के लिए 40000 रुपये का पैकेट अमाउंट दिया जाएगा एवं यदि कुल पॉकेट अमाउंट 40000 से ऊपर होता है तो वह अमाउंट टीम स्पॉन्सर को वहन करना होगा।अभी तक क्वालिफाइंग राउंड में हुए मुकाबले में पिछली चार सीजन की विजेता टीमों सहित साल्हेवार पारा,नवागांव,हटकेश्वर, रामपुर,ब्राह्मण पारा,डाकबंगला वार्ड,विंध्यवासिनी वार्ड एवं अछोटा शकरवारा की टीमें अपनी जगह बना चुकी है,आज होने वाले मुकाबले में आमदी और पोटियाडीह के मध्य होने वाले मुकाबले की विजेता एवं सदर बाजार वार्ड,अम्बेडकर वार्ड,पोस्ट ऑफिस एवं जोधपुर वार्ड के बीच होने वाले मुकाबले में से विजेता टीम सुपर 10 में अपनी जगह बना लेगी।मार्निंग क्रिकेट क्लब के सकुश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण यह है कि क्वालीफाई राउंड खेल कर प्रतियोगिता के पहुँचने वाली टीमें पिछले 4 सीजन की विजेता टीमों से अधिक मजबूत नजर आने वाली है क्योंकि वे शुरुआत से ही अन्य वार्डों एवं ग्राम पंचायतों के 3 बाहुबली खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में उतरेगी जिससे इस बार का मुकाबला और अधिक रोमांचक होगा.इसके बाद 8 फरवरी को टीमों एवं बाहुबली खिलाड़ियों का ऑक्शन रखा जाएगा,जिसके तुरंत बाद सुपर 10 का मुकाबला शुरू होगा।