Uncategorized
राजपूत क्षत्रिय महासभा के तीसरी बार युवा अध्यक्ष बने अभिषेक सिंह ठाकुर

राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह पंजीयन क्रमांक 1282 उपसमिति धमतरी के त्रिवार्षिक चुनाव में लगातार तीसरी बार युवा अध्यक्ष का खिताब अभिषेक सिंह ठाकुर ने अपने नाम किया जहां अभिषेक सिंह ठाकुर ने उपस्थित समस्त सामाजिक जनों का आभार वह लगातार तीसरी बार भरोसा रखने पर समाज के प्रत्येक परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया है.


