रंजना साहू ने किया सोसाइटियों का निरीक्षण,धान खरीदी की जानकारी ली एवं बरसात से धान के बचाव हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित
किसानों की सुगमता और व्यवस्थित धान खरीदी हमारी सरकार की प्राथमिकता - रंजना साहू
धमतरी – भाजपा प्रत्याशी रहीं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू चुनाव परिणाम के बाद भी सक्रिय नज़र आ रही हैं, गुरुवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कुरमातराई,देमार एवं डोमा सोसायटी पहुंच धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया एवं बरसात से धान के बचाव हेतु समुचित व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किया,विदित हो कि कुरमातराई सोसाइटी में अभी तक 15188 धान खरीदी हई है, जबकि लगभग 41 हजार क्विंटल खरीदी शेष बाकी है, वहीं डोमा सोसाइटी में 18639 क्विंटल खरीदी की गई जबकि 80 हजार क्विंटल खरीदी शेष है, तो वहीं देमार सोसायटी में 20408 क्विंटल खरीदी की गई है जबकि 45 हजार क्विंटल खरीदी शेष है। जहाँ श्रीमती साहू ने किसानों को समय से टोकन उपलब्ध करवाकर सुगमता से धान खरीदी करने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।वहीं उन्होंने किसानों का हाल जाना और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने किसानों का आभार व्यक्त किया, जारी प्रेस नोट में उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी सरकार है, किसानों की सुगमता और व्यवस्थित धान खरीदी हमारी सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं,बीते पांच वर्ष किसानों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा परंतु अब सुशासन वाली किसान हितैषी भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में है जो किसानों के हितों में कार्य करेगी आज आज सोसाइटियों में जाकर हमने बरसात से धान बचाव हेतु अधिकारियों से बात की है किसानों की सहुलियत हमारी प्राथमिकता है। उस दौरान सोसायटी का जायजा लेने विजय साहू, राकेश साहू, बसंत मीनपाल, राजू मीनपाल, जोगेंद्र सेन, बिमलेश मीनपाल, दिनेश साहू पप्पु, भूपेंद्र साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, संजय साहू, दीनदयाल साहू, तेजश साहू, डुमन लाल साहू, मेषलाल साहू, भूलेश्वर साहू, दीपक कुमार वैष्णव, यक्ष कुमार साहू, उमेंद्र यादव, राजेश कुमार, गोपाल सिंहा, सुनील साहू, रुपराम साहू, विनोद कुमार, नरेंद्र साहू, पुनाराम साहू, संतराम साहू, ननेश साहू, अशोक साहू, शीत साहू, धान खरीदी कुरमातराई प्रबंधक अरूण कुमार सोनवानी, डोमा सोसायटी प्रबंधक खेमलाल साहू, देमार सोसायटी प्रबंधक संतोष पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।