ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में मॉडल्स ने बिखेरा अपना जलवा
धमतरी में स्टेट लेवल का लाइव फैशन शो का हुआ आयोजन
धमतरी। छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज तथा फ़ैशन वर्ल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन, क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन तेजस्विनी, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से हरदिहा साहू समाज भवन, रत्नाबांधा रोड, धमतरी में वन डे मास्टर मेकअप क्लास, ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार तथा ब्यूटी फ़ैशन रनवे- एक्सक्लुसिव लाइव फ़ैशन शो का आयोजन किया गया। ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये हुए युवा मॉडल्स ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा। ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में युवा मॉडल्स ने बेहतरीन मॉर्डन तथा कलरफुल यूनिक ड्रेसेस के साथ ही छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल ड्रेसेस में रैम्प वॉक करके अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया। ब्यूटी फैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई हुई प्रोफ़ेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट तथा मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं ने अपने मॉडल्स को मेकअप करके रैम्प वॉक के लिये तैयार किया। इस अवसर पर वन डे मास्टर मेकअप क्लास एंड ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें भिलाई की नेल आर्टिस्ट रेखा कृपाशंकर के द्वारा प्रतिभागियों को मॉर्डन नेल आर्ट के गुर सिखाए गए तथा कांकेर के मेकअप आर्टिस्ट वाहिद रजा के द्वारा सेमिनार में स्पेशल मेकअप के टिप्स बताए गए।
ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो के समापन पर मुख्य अतिथि इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक धमतरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किए। प्रथम स्थान गोल्डी बेगड़े, द्वितीय झरना पटेल, तृतीय स्थान रूबल पाहुजा, प्रियांसा ठाकुर ने प्राप्त किए। रैम्प वॉक शो में उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमा बंजारे, प्रियांशी ठाकुर, गरिमा साहू, हर्षिता कंसारी, तरुण मानिकपुरी, वंशिका कंसारी, अमन मल्होत्रा, करण साहू किया। फैशन रनवे शो का विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ी फ़ैशन राऊंड था, जिसमें लता साहू, गोल्डी बेगड़े, निधि साहू, प्रियांश ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोशाक एवं आभूषण के साथ छत्तीसगढ़ की कला, लोक संस्कृति की बेहतरीन प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ी फ़ैशन राऊंड में गोल्डी बेगड़े एवं निधि बेंगड़े के द्वारा विशेष जनजातीय कला मंडला आर्ट चित्रकारी को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन धमतरी की जिला संयोजिका वीणा राशिद ने स्वागत भाषण दिया। एफआई. पीबी धमतरी की जिला सह संयोजिका कविता खान ने ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार तथा फैशन रनवे शो के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन की प्रदेश संयोजिका तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन की स्टेट कोर कमेटी मेंबर्स दीपक भास्कर ने संगठन के द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजनों तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आयोजन में रायपुर जिला इकाई की सह संयोजिका सुशीला ठाकुर, गरियाबंद जिले की सह संयोजिका सरिता सिंह, अभनपुर को ऑर्डिनेटर अंजनी कोसरे, कांकेर जिला इकाई की सब-कोआर्डिनेटर चंद्रकांति नागे, खुशबू जैन, कविता देवांगन, पूजा साईरानी, ज्योति सार्वा, शीतल मारको, भानुमति साहू, लता साहू, अनिता ध्रुव, लाभेश्वरी नेताम, कोमल पाहुजा, यामिनी देवांगन, रेखा पाल, पुष्पलता मानिकपुरी, उम्रेश्वरी देवांगन, लक्ष्मी कंसारी, हर्षिता कंसारी, टेमिन मानिकपुरी, भूमिका मानिकपुरी, शिरीन फातिमा, चुनेश्वरी सिन्हा, आयशा परवीन, नोवन देवी साहू, अल्का चौधरी, कविता देवांगन, रीता पटेल, ज्योति गजपाल, रेशमा बानो, गायत्री डहरिया, भूपेश्वरी रजक, मोनिका निर्मलकर, सीमा सोनी, सुमन सोनी, सुमन मेश्राम, दामिनी सारथी, मधु सिंह, वीणा रजक, प्रमिला साहू, रेखा साहू, सरिता साहू, ज्योति साहू, दीपक गुप्ता, राहुल जैन, राशिद अहमद का सहयोग रहा।