मूलभूत विकास कार्यो को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी से है संकल्पित – ओंकार साहू
विधायक ने डोमा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण व लिमतरा में आंगनबाड़ी भवन,शेड निर्माण का किया भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे जरूरत को पूरा करने के लिए व दिनचर्या में उपयोग होने वाली निर्माण कार्यों को ध्यान में रखकर क्षेत्र के विभिन्न गांव में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कर रहे है। धमतरी विधायक ने ग्राम डोमा के यादव समाज सामुदायिक भवन के पास के टीना सेड से निर्माण का लोकार्पण किया जो ग्रामीण तथा यादव समाज की बंधुओ की लंबे समय से मांग थी जिसे सहज स्वीकारते हुए धमतरी विधायक ने लोकार्पण किया।
ग्राम डोमा में लोकार्पण समारोह में धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर, गोविंद साहू जिला पंचायत सदस्य, जागेश्वरी साहू जनपद सदस्य,लक्ष्मी नारायण बंजारे सरपंच, अमरदीप साहू, मुकेश साहू,राकेश साहू पूर्व सरपंच जुनवानी, श्यामलाल साहू,गुंजन बंकेला, मोतीलाल नगर्ची पूर्व सरपंच, होरीलाल ओझा, भवन यादव कुंदन यादव, उपलाल यादव,टी. आर यादव, किशन यादव, रामादीन यादव, दुर्वासा यादव साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं यादव समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्राम लिमतरा में आंगनबाड़ी व सार्वजनिक शेड निर्माण का भूमि पूजन किये जो ग्रामीणों की लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मांग थी। इस तरह धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्र के छोटे-छोटे जरूरतो को पूरा करके क्षेत्र के विकास की ओर दिशा दे रहे हैं। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा हम क्षेत्र कि छोटे- बड़े मूलभूत विकास कार्य को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी से संकल्पित हैं े ग्राम लिमतरा में मुख्य रूप से भूमि पूजन समारोह में फागेश्वरी साहू सरपंच, बृजेश जगताप जनपद सदस्य, घनश्याम साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, परस साहू उपसरपंच, टेक राम साहू सचिव आदि उपस्थित है।