साहू समाज एक संगठित, संघर्षशील व मेहनती समाज है- नीशु चन्द्राकर
परेवाडीह में सोलर लाईट व वर्क शेड निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी। ग्राम परेवाडीह की सड़कें अब सोलर लाईट से रौशन होंगी जनपद विकास मद से 4 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य का गुरुवार को भूमि पूजन हुआ। साथ ही सामुदायिक भवन में 5 लाख रुपए का वर्क शेड निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया। भूमि पूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष मनीषा साहू एवं उपाध्यक्ष सोम प्रकाश चंद्राकर ने किया।, विशिष्ट अतिथि श्रीमती चंद्रकला रूपेश बंजारे सदस्य जनपद पंचायत , ब्रजेश जगताप, सदस्य जनपद पंचायत,टिलेश्वरी देवेन्द्र साहू सरपंच परेवाडीह, हंसराज साहू अध्यक्ष लिमतरा परिक्षेत्र साहू समाज ,आशीष बंगानी, टेकराम साहू, सुखराम साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अंधेरे का सामना कर रहे ग्राम परेवाडीह के ग्रामीणों द्वारा सोलर लाईट की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। सामुदायिक भवन में वर्क शेड नहीं होने से परेशानी होती थी। जनपद विकास निधि से दोनों ही कार्यों के लिए 5-5 लाख स्वीकृत किये गये। इन कार्यों का भूमि पूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर एवं जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू के कर कमलों से वरिष्ठों एवं ग्रामीणो की उपस्थिति में सम्पन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नीशु चन्द्राकर ने कहा कि आप लोग हमारा हौसला बुलंद रखें, कोई भी जरूरत् हो, तो हमें गांव में आमंत्रित करें किसी भी कार्य का निर्णय हम आपके साथ बैठकर लेंगे। गाँव में आपसी सौहाद्र्र जरूरी है वह इसलिए क्योंकि हमें गांव के अंदर विकास चाहिये। युवाओं को रोजगार मिलना चाहिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गाँव की संस्कृति एवं खेल को बचाने लगातार प्रयास कर रहे है। साहू समाज के बारे में नीशू चन्द्राकर ने कहा साहू समाज एक संगठित, संघर्षशील व मेहनती समाज है। साहू समाज केवल खेती किसानी करने वालों का समाज नहीं है। आज समाज के अंदर बड़े-बड़े अधिकारी है कर्मचारी है। साहू समाज के अंदर व्यापारी है। ऐसा इसलिए कि साहू समाज के बड़े-बुजुर्गों ने समाज को वैसी शिक्षा दी और समाज ने खुद को स्थापित किया है। नीशु चन्द्राकर ने इस दौरान नवीन साहू समाज भवन के लिए 5 लाख की घोषणा की।
मनीषा साहू ने परेवाडीह वासियों एवं साहू समाज को बधाई देते हुए कहा की. साहू समाज आज हर क्षेत्र में सफलता की नई इबारत लिख रहा है। कोई भी समाज तभी तरक्की कर सकता है जब उसमें एकजुटता हो । बृजेश जगताप ने कहा कि हमारे समक्ष जो मांगें रखी गई थी वह मूर्त रूप ले रही है। भविष्य में भी जो मांगें होंगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। सोम प्रकाश (राजू) चंद्राकर ने कहा राज्य की भूपेश बघेल सरकार सभी समाज की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसका लाभ जिला व जनपद पंचायत के माध्यम से समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रमुख रूप से चुन्नूलाल साहू अध्यक्ष साहू समाज परेवाडीह, दिनेश साहू उपाध्यक्ष साहू समाज , गोपी साहू, भोजराम साहू ,किशोर साहू ,शिवदयाल साहू, राजाराम साहू ,मोतीलाल साहू, देवेंद्र साहू ,अशोक साहू ,गुहलेद साहू ,लेखराम साहू ,लोकेश साहू पुष्कर साहू ,दीनदयाल साहू ,कोमल साहू ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुखराम साहू, टेकराम साहू आदि उपस्थित थे।