ग्रामीण एकता एवं भाइचारा, प्रेम एवं सौहार्द अन्य गांवो के लिए अनुकरणीय – हरमीत सिंह होरा

दर्री मे आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता मे शामिल हुए नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष
धमतरी। समीपस्थ ग्राम दर्री में पितृपक्ष पर त्रि दिवसीय अखंड रामधुनी महायज्ञ सम्मेलन एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रामधुनी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा को विशेष आमंत्रित किया गया था । जो कि अपने आवश्यक कार्यवश दिल्ली प्रवास के दौरान उनके प्रतिनिधी के तौर पर उनके सुपुत्र हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के महामंत्री दयाराम साहू भी उपस्थित रहे। विशेष अतिथी के रूप मे विक्रांत शर्मा,सुरेन्द्र पांडेय ,कृष्णा मरकाम ,राहुल बख्तानी ,अंकित गोयल,सुमित जैन उपस्थित थे। हरमीत होरा ने कहा कि विगत 77 वर्षो से लगातार ऐसा धार्मिक आयोजन करते आना अपने आप मे गौरव की बात है आप सभी की ग्रामीण एकता एवं भाइचारा, प्रेम एवं सौहार्द अन्य गा्रमो के लिए अनुकरणीय है। रामधुनी प्रतियोगिता से हम सभी प्रभु श्रीराम चंद्र जी के एवं अन्य हिन्दू धर्म के धार्मिक चरित्रो के जीवन आदर्शो की संगीतमय तरीके से सुनते एवंद देखते है । इन धार्मिक कार्यक्रमो के श्रवण के साथ उनके जीवन चरित्रो से हमे जो सीख मिलती है , उन्हे हमे अपने देैनिक दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए । इस दौरान अलग अलग ग्रामो से आये ख्याति प्राप्त रामधुनी टोलियो की प्रस्तुती भी सराहनीय रही जिसका लाभ ग्रामवासी एवं दर्शकगण उठाते रहे । इस अवसर पर पं. ललित शुक्ला ,निरंजन साहू, ,विशु चक्रधारी, शेखन साहू ,रामखिलावन ,सहित आयोजन समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।
