Uncategorized

समतल होगा खाईया बनेगा खेल का मैदान

अर्जुनी थाने के सामने बनेगा शौचालय, निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण


धमतरी। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बठेना वार्ड का दौरा कर अर्जुनी थाना के पीछे स्थित खाईयों का निरीक्षण किया साथ में उपायुक्त पीसी सार्वा भी मौजूद थे। वार्डवासियों ने आयुक्त से अनुरोध किया कि इन खाईयों को समतल कर एक सामुदायिक ग्राउंड बनाया जाए। आयुक्त ने निवासियों को इस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कार्य के लिए सहयोग करने की अपील की। आयुक्त की इस पहल से वार्डवासियों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि खाईयों को समतल कर ग्राउंड बनने से क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को खेल-कूद और अन्य गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित स्थान मिलेगा। स्थानीय निवासियों ने निगम के प्रयास की सराहना की और इसे वार्ड के विकास के लिए एक सराहनीय कदम बताया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अर्जुनी थाना के सामने प्रस्तावित सार्वजनिक शौचालय निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। गौरतलब आकांक्षी शौचालय निर्माण पर 16 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। आयुक्त प्रिया गोयल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे नगर निगम की योजनाओं में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि निगम और नागरिकों के सामूहिक प्रयास से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। निरीक्षण के दौरान, सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, उप अभियंता लोमस देवांगन कमलेश ठाकुर, नमिता नागवंशी, ऐश्वर्या दीवान, टिकेंद्र साहू व मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।
रमसागरी गार्डन में बंद हाईमास्क लाइट्स की हुई मरम्मत

रमसागरी गार्डन के निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रिया गोयल ने गार्डन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि गार्डन में लगे हाई मास्क लाइट बंद पड़ी हुई थीं, जिससे रात के समय सुरक्षा व्यवस्था में कमी आ रही थी। आयुक्त ने इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयुक्त के निर्देश के बाद निगम के विद्युत विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बंद लाइट्स को सुधारने का काम शुरू किया। विभाग ने लाइट्स के मेंटेनेंस का कार्य पूरा किया, जिससे गार्डन में रात्रि की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। इस कार्यवाही से पार्क में आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!