पुलिस हिरासत में दुर्गेंद्र कठोलिया की मौत के दो महीने बाद न्याय की आस में विधायक ओंकार साहू से मिले परिजन
अब तक नहीं मिला परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र, विधायक ने दिया आश्वासन, विधानसभा में उठाएँगे मुद्दा

धमतरी। राजनांदगांव जिले के ग्राम भंवरमरा के निवासी दुर्गेंद्र कठोलिया की धमतरी में पुलिस हिरासत में हुई मौत को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज तक उनके परिजनों को न न्याय मिला, न जवाब, और न ही उनके बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र। ऐसे में परिजन न्याय की आस लिये विधायक ओंकार साहू से मिले। जिस पर विधायक ओंकार साहू ने विधानसभा सत्र में उक्त मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 29 मार्च को दुर्गेंद्र कठोलिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दुर्ग के पद्मनापुर के डी-मार्ट स्टोर में सामान खरीदने गए थे। तभी अर्जुनी पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ के नाम पर हिरासत में लेकर अर्जुनी थाना लाया गया था जहां उसकी मृत्यु के पश्चात पुलिस पर मारपीट के आरोप लगे थे। जिसके पश्चात न्यायिक जांच की बात कही गई थी। लेकिन उक्त मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परिजन का विश्वास डगमगा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। इंसाफ़ नहीं मिलने पर परिजनों ने आत्मदाह के लिए मजबूर होने की बात कही है।

