असफलता से घबराएं नहीं बल्कि लड़े उमेश साहू
धमतरी :-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देशित प्रदेश के सभी विद्यालयों में चाहे वह शासकीय हो या निजी विद्यालय सभी स्कूलों में पालक बालक सम्मेलन का आयोजन किया गया था।यह आयोजन विशेष रूप से दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आने के पूर्व रखा गया है।इसके पूर्व कई वर्षों से यह देखने में आया की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आते ही कई प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती रही है। कई बार पालक के इच्छा अनुरूप परिणाम न आना या स्वयं के मेहनत करने पर भी इच्छित परिणाम न आने पर बच्चे गलत रास्ता अपना लेते थे।इन सभी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शासन के द्वारा पालक बालक सम्मेलन रखा गया जिसमें सभी सरकारी तंत्र के लोग अलग-अलग विद्यालयों में उपस्थित रहे।बच्चों को भी परीक्षा परिणाम अपने अनुरूप नहीं आने पर क्या करना है साथ ही पालकों को भी बच्चों के परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं होने पर बच्चों से कैसा व्यवहार करना है बच्चों को कैसे मोटिवेट करना है इन सभी विषयों पर सार्थक चर्चा पालक बालक शिक्षक और आए अतिथियों के बीच हुई।इस कार्यक्रम में पालकों के तरफ से भी अपना विचार रखा गया था।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम में भी यह आयोजन काफी सफल पूर्वक रहा जिसमें जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू के द्वारा पालक और बच्चों से चर्चा करते हुए कहा गया कि असफल होना सिर्फ यह दर्शाता है कि हमने परिश्रम पूरी निष्ठा से नहीं की या कहीं ना कहीं परिश्रम में हमसे चुक हुई है ।इसीलिए असफल होने पर पुनः पूरी निष्ठा पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करते हुए फिर से सफलता की लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की बात कहे। इसी के साथ पलकों को भी खुद अनुशासित जीवन जी करके बच्चों को भी अनुशासित जीवन जीने की ओर अग्रसर करने की बात कहे जिसमें सूर्योदय के पूर्व उठने से लेकर सूर्यास्त के बाद आवश्यक रूप से घर आकर के गृह कार्य के साथ पढ़ाई को करने की बात कही गई। बौद्धिक रूप से कमजोर या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे के लिए भी ऐसे ऐसे कोर्स शासन के द्वारा कराए जाते हैं जिसको करके बच्चे अपना एक बेहतर भविष्य तैयार कर सकते हैं ऐसे विकल्पों को भी जानकारी लेकर उस दिशा में आगे बढ़कर अपना अच्छा भविष्य बनाने की बात उमेश साहू के द्वारा पालक और बच्चों के सामने कही गई।कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत विभाग के सहायक संचालक अविनाश मसराम के द्वारा भी बच्चों को मोटिवेट किया गया वहां के प्राचार्य जे आर साहू जी के द्वारा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में सोरम बोरीदखुर्द भटगांव तुमराबहार कसावही के पालक बालक उपस्थित थे।