Uncategorized
भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने क्षेत्र की खुशहाली हेतु की माता शीतला की पूजा
धमतरी। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा कल सिहावा क्षेत्र के दौरे पर थे।इस दरम्यान श्री रोहरा ने सिहावा स्थित माता शीतला मंदिर पहुंच भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में माता शीतला मंदिर अवश्य मिलेगा इनकी कृपा दृष्टि से ही ग्राम में सुख शांति का संचार होता है।नवरात्रि के इस पावन अवसर माता शीतला की पूजा करने का जो अवसर मुझे मिला उसे मैं जीवन भर भूल नहीं सकता।अंत मैं उन्होंने माता शीतला से क्षेत्र की सुख, शांति एवं प्रगति की कामना की।