सहकारिता के सशक्तिकरण हेतु हुआ एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
धमतरी। धमतरी पैक्स समितियों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को पैक्स स्तर पर केंद्रीकृत करने की और इन योजनाओं पर विशेष पहल कर सहकारिता क्षेत्र के हित धारकों के लिए लाभकारी बनाने सहकार से समृद्धि विषय पर कोऑपरेटिव बैंक शाखा मरौद से संबद्ध चार पैक्स समितियो के कृषकों हेतु एकदिवसीय संगोष्ठी पैक्स परिसर चिंवरी में जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा 19 अक्टूबर 24 को मुख्य वक्ता डॉ ए एन दीक्षित पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी , बसंत साहू पूर्व प्राधिकृत अधिकारी पैक्स चिंवरी, खुमान साहू पूर्व अध्यक्ष पैक्स चिंवरी, मल्लू राम यादव पूर्व उपाध्यक्ष पैक्स चिंवरी, गुल्फी राम साहू पूर्व शाखा प्रबंधक कोऑपरेटिव बैंक मगरलोड, श्यामलाल साहू वरिष्ठ कृषक ग्राम -सकरी , हरेंद्र साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम चिंवरी , पैक्स अंवरी प्रबंधक हनुमान सिन्हा ,पैक्स चिंवरी प्रबंधक चंद्रहास साहू , पैक्स थूहा प्रबंधक भंवरलाल साहू , संघ प्रबंधक आनंद प्रकाश गुप्ता, पैक्स कोडेबोड़ कमल सिन्हा की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया । मुख्य वक्ता डॉक्टर दीक्षित ने सहकार से समृद्धि विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन हमारी अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है । कार्यक्रम के अंत में मन्चस्थ अतिथियों को श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन चिंवरी पैक्स प्रबंधक चंद्रहास साहू ने किया।