Uncategorized
अंतराय कर्म पूजा हेतु सुशीला नाहर ने अनाज व कुंदन मोती से बनाई मांडला
धमतरी। पूज्य श्री विशुद्ध सागर जी म.सा. की निश्रा मे श्री पाश्र्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार में आज अंतराय कर्म पूजा आयोजित हुई। इस पूजा हेतु सुशीला नाहर ने अनाज एवं कुंदन मोती से मांडला बनाया। जिसकी समाज जनों ने प्रशंसा की।