Uncategorized
भाजपा का नारा है विजय संकल्प हमारा है- हरख जैन पप्पू
मैं हूं मोदी जी का परिवार के राष्ट्रीय बोध के साथ भखारा और कोसमर्रा में हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत झंडा अपने घरों में लगाया गया.हरख जैन ने भी घर पर झंडा लगाया और मोदी जी की सरकार बनाने अपील की।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर मनाए जा रहे बूथ विजय संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में संगठन के निर्देशानुसार अपने निज निवास सहित स्वयं के बूथ में पार्टी का झंडा लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव में विजय के संकल्प को दोहराया।इस दौरान आमजनों व कार्यकर्ताओं को भी अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाने प्रेरित किया।