भाजपा ही कर सकती है राज्य व देश का विकास
अजय चन्द्राकर, रंजना साहू, नीलू शर्मा, रामू रोहरा, शशि पवार, इंदर चोपड़ा, पं. राजेश शर्मा ने भूपेश सरकार को बताया हर मोर्चे पर विफल
कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दी प्रदेशवासियों को 76 सौ करोड़ के विकास कार्यो की सौगात
धमतरी। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू, जिला भाजपा संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पं. राजेश शर्मा ने चर्चा करते हुए कहा कि आज रायपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश वासियों को 76 सौं करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी है। मोदी सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से देशवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटा कर मजबूत फैसला लिया गया। राम मंदिर व कांशी विश्वनाथ कॉरीडोर निर्माण कराया जा रहा है। नई ट्रेने चलाई जा रही है। रोजगार नये-नये अवसर प्रदान किये जा रहे है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। केन्द्र सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया, जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं से देशवासियों को लाभ मोदी सरकार द्वारा पहुंचाया जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यकाल झूठे वादे करने में बीत रहा है। चुनाव पूर्व किये गये वादो को अब तक पूरा नहीं किया गया है। जनता को गुमराह करने का कार्य भूपेश सरकार करती है। भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। शराब बंदी के वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार को पूरे 52 माह का बेरोजगारी भत्ता युवाओं को देना चाहिए। सत्ता के अंतिम समय में बेरोजगारी भत्ता देकर वादा खिलाफी दी जा रही है। उसमें भी जटिल नियम थोप कर अधिकांश युवाओं को भत्तें से वंचित किया जा रहा है। सड़कों की स्थिति जर्जर है। विकास थम सा गया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूर्व प्रायोजित रहा। केंद्र की जनहित की योजनाओ को जनता तक पहुँचने से भूपेश सरकार रोक रही है। जनता की परेशानियों से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं है कांग्रेस को सिर्फ अपने सत्ता और संगठन की बेहतरी ही नजर आती है। राज्य सरकार की दोहरी नीति जनता समझ चुकी है। नक्सली हिंसा पर रोक नहीं लगाया जा रहा है चार सालों के कार्यकाल में कोई उपलब्धियां कांग्रेस सरकार के खाते में नहीं है। अपराध, अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। अपराध बढ़ता जा रहा है। माफिया राज बढ़ा है। प्रदेशवासी लचर कानून व्यवस्था के चलते स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है।