आज के दौर में नृत्य के क्षेत्र में भविष्य बनाने के कई विकल्प है-रामू रोहरा
ग्राम देवरी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश मंत्री
धमतरी। ग्राम देवरी में डांस प्रतियोगिता का आयोजन नव जागरण युवा शक्ति समिति द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा मौजूद रहे.इस दौरान आयोजक समिति द्वारा श्री रोहरा का स्वागत सम्मान किया गया.श्री रोहरा ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छुपी हुई प्रतिभाओ को अपनी कला प्रदर्शन का बेहतर मंच मिलता है.उनकी प्रतिभा निखरती है इसलिए आयोजन समिति बधाई के पात्र है.आज के दौर में नृत्य की कई प्रकार है और नृत्य के क्षेत्र में भविष्य बनाने के कई विकल्प है.कई हुनरमंद कलाकार हमारे क्षेत्र में विद्यमान है छत्तीसगढ़ी गीत, रीमिक्स सॉन्ग, हिंदी गीत जैसे अनेक विधाओं में अपने कला को दिखाकर नाम कर रहे है.भविष्य में यही बच्चे बड़े मंचो पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हमारे क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे। आज के दौर में शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक है ऐसे में डांस में जिनको रूचि है वे इस प्रतिभा को निखार कर उच्च स्तर पर प्रस्तुति दे सकते हैं.इस दौरान रामू रोहरा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया.इस अवसर पर विशिष्ट अथिति के रूप में केशव साहू सेमरा ,जी आर साहू,रमेश साहू,जीवन साहू,अविनाश दुबे,धनेंद्र साहू,गिरीश साहू , बड़ी संख्या में ग्रामीण और नव जागरण युवा शक्ति समिति के सदस्य मौजूद रहे।