खेल वहीं जो अनुशासन से खेला जाए, हार और जीत परिणाम का हिस्सा : डीपेंद्र साहू
अंगारा एवं पुरी में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि
धमतरी- जय मां अंगार मोती कबड्डी दल के तत्वावधान में समस्त ग्राम अंगारा वासियों के सहयोग से एवं ग्राम पुरी में नवयुवक कबड्डी दल के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रधानमंत्री मोदी जी के बिलासपुर आगमन पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का बिलासपुर दौरा होने के कारण विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालाराम साहू एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता चिरौंजी साहू, भाजपा युवा नेता पंकज साहू, जितेश सिन्हा, लोकनाथ साहू अतिथि के आशंदी में उपस्थित रहे। डीपेंद्र साहू ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल वहीं जो अनुशासन से खेला जाए, क्योंकि हार और जीत परिणाम का हिस्सा है, पर अनुशासित खेल भावना से खिलाड़ियों का प्रदर्शन उपस्थित खेल प्रेमियों के उत्साह को और अधिक बढ़ाता है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, भाजपा नेता चिरौंजी साहू ने भी उद्बोधन दिया इस अवसर पर मानिकचंद साहू, भीमसेन साहू, पूर्व सरपंच नारायण सिंह यादव, पूर्व सरपंच विजय यदु आदि उपस्थित रहे.