भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आबकारी विभाग का बरसते पानी में किया गया घेराव
धमतरी. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रदेश मे विगत तीन माह से लोग जहरीले शराब के सेवन से काल कलवित हो रहे है ।जिसको लेकर आज भाजपा महिला मोर्चा धमतरी द्वारा जनपद कार्यालय के समक्ष एकत्रित हो भूपेश बघेल मुर्दाबाद, भ्रष्टाचारी सरकार मुर्दाबाद के नाराओ के साथ सभी बहने एवं भाजपा के कार्यकर्ता बंधु रैली निकाल कर जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित आबकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच धरना व प्रदर्शन किया गया ।उक्त अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने प्रदेश मे जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के लिये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि जहरीली व विषयुक्त शराब पीने से जांजगीर-चाँपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोदा में 2 लोगों की मौत के लिये हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने वाली भूपेश सरकार जिम्मेदार है तथा इन्होंने माताओं बहनों से छल किया है.महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि विगत 3 माह पूर्व जांजगीर -चम्पा के ग्राम रोगदा में 3 परिवार जहरीली शराब से पूरी तरह उजड़ गये । जहां इन परिवारों के आँसू सूख भी नहीं पाये हैं वही अब ग्राम अमोदा की यह घटना सामने आयी है। दोनों मृतक किरण कुमार सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी अनुसूचित जाति से हैं। दोनों जहरीली शराब के सेवन से असमय काल के ग्रास में समा गये । यह निश्चित रूप सरकार के संरक्षण में होने वाला कृत्य है ।
पूर्व महापौर अर्चना चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शासन व प्रशासन को अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिये कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कई बार ध्यानाकर्षित कराया गया हैं, तथा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक कई बार आंदोलन भी हुए, लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रदेश की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के संरक्षण में अवैध व जहरीली शराब का धंधा फल फुल रहा है।महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका देवांगन ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार शराब बंदी तो दूर की बात है इन्होंने हर गली मोहल्ले में शराब की दुकान खोल रखी है।और वैश्विक महामारी कोरोना काल में आनलाइन सेवा उपलब्ध कराई गई थी । शराब को निजी आय का जरिया बनाकर रखे हैं.इस अवसर पर चित्रलेखा निर्मलकर खिलेश्वरी किरण जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित जिला मीडिया सह प्रभारी अभिषेक शर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर महिला महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्पना रणसिंह सुमिता पंजवानी सरिता यादव जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव दमयंतीन साहू मंडल अध्यक्ष विजय साहू उमेश साहू संगीता जगताप गीता शर्मा संतोषी साहू रुखमणी सोनकर डाली सोनी रितिका यादव शारदा साहू राजकुमारी मेश्राम ममता साहू उषा निर्मलकर नील पटेल श्रवण मेश्राम मंजू देवांगन ज्योति देवांगन गंगा यादव रेखा यादव हेमिन साहू बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे.