रामसिय कोटगांव की लाजवाब प्रस्तुति, सीएम ने प्रशंसा कर दिया आशीर्वाद
धमतरी. राम वन गमन परिपथ सिहावा कर्णेश्वर मंदिर परिसर मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग एवं विधायक लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में भव्य श्रीराम प्रतिमा का अनावरण पश्चात विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसी तारतम्य में नगरी श्रृंगी ऋषि स्कूल प्रांगण में कोंडागांव कांकेर तथा धमतरी जिला से रामायण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मंडली की प्रस्तुति हुई। जिसमें रामसिय मानस पथिक कोटगांव कुरुद के साथियों की लाजवाब कार्यक्रम से उपस्थित जन मंत्रमुग्ध होकर आनंद लेते रहे। ज्ञातव्य हो कि रामसिय मानस पथिक कोटगांव राज्य स्तरीय आयोजन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर ग्राम क्षेत्र के साथ साथ पुरा धमतरी जिला को गौरवान्वित किया। मुख्यमंत्री के आगमन तक उपस्थित जनों को संतोष साहू एवं साथियों ने प्रवचन भजनों से सराबोर कर रहे थे तथा हनुमान चालीसा के गायन से सीएम साहब बहुत प्रसन्न हुए एवं मंच से ही समस्त कलाकारों का हौसलाअफजाई किए। तत्पश्चात मंच से सीएम ने रामसिय कोटगांव को डेमो चेक प्रदान कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक अंबिका मरकाम गुरुमुख सिंह होरा अटल श्रीवास्तव चित्रलेखा साहू बिरेश ठाकुर शरद लोहाना मोहन लालवानी विजय देवांगन कांति सोनवानी नीशु चंद्राकर मीना बंजारे तारिणी चंद्राकर सुमन साहू कविता बाबर मनोज साक्षी भरत नाहर राजेश साहू डीहु साहू कैलाश नरेंद्र सोनवानी प्रजापति किशन मगेंद्र कुलदीप साहु अय्यूब खान सहित पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि संगठन के पदाधिकारी सहित जिला के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद थे।