बानगर में साहू भवन के लिए विधायक अजय चंद्राकर ने की दस लाख स्वीकृत, विधायक प्रतिनिधि ने किया भुमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। परिक्षेत्र साहू समाज बागर (सिंगलद्वीप) की बहु प्रतिक्षित साहू भवन परिक्षेत्र मुख्यालय बानगर में बनाने की मांग बहुत दिनों से क्षेत्र के स्वजातिय बंधुओ द्वारा की जा रही थी। जिसे क्षेत्रिय विधायक अजय चंद्राकर द्वारा स्वीकृत दस लाख रुपये एवं जन सहयोग (स्वजातिय बंधुओ के दान) लेकर बनाया जाएगा। जिसका भुमिपूजन कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, रविन्द्र कुमार साहू सभापति ज.पं. कुरूद, प्रेमचंद साहू परिक्षेत्रिय अध्यक्ष, महेन्द कुमार साहू पूर्व अध्यक्ष,तेजन साहू संरक्षक ,निर्मला गनपत साहू (सरपंच),समस्त पंचगण एवं वरिष्ठ जनो के सानिध्य में किया गया।
इस अवसर पर चुरामन साहू, कौशल कुमार,लक्ष्मण कुमार, जीवन लाल, कामराय, भुनेश्वर, रविन्द्र, हिरामन, तुकाराम, जनकराम, नंदनीसाहू, खेदूराम, नारायण, हेमराज, उमेश कुमार, प्रदीप सोनबेर, महेतरु, देव नारायण, चौबिल, लोमश कुमार, भागीराम,लेखराम, भाऊराम अलखराम, आत्माराम, रामाधार, तामेश्वर, बिसाहूराम, प्रदीप, पुनारद एवं बहुत सारे स्वजातिय बंधु उपस्तिथ रहे।