रामायण सिर्फ भगवान श्रीरामचंद के जीवन की गाथा मात्र नहीं है, बल्कि ये जीवन को बदल देने वाले ज्ञान का अथाह भंडार है – हरमीत होरा
बोडऱा एवं गोकुलपुर वार्ड धमतरी में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुये हरमीत होरा
धमतरी। समीपस्थ ग्राम बोडरा एवं गोकुलपुर वार्डवासी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृपक्ष के पावन अवसर पर त्रि दिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता एवं रामनाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तृतीय दिवस 8 अक्टुबर दिन रविवार को हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक रायपुर जी के मुख्य आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ। हरमीत होरा ने उपस्थ्ति धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुये आप सभी की रामधुनी प्रतियोगिता से हम सभी प्रभु श्रीराम चंद्र जी के एवं अन्य हिन्दू धर्म के धार्मिक चरित्रो के जीवन आदर्षो की संगीतमय तरीके से सुनते एवंद देखते है । और अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की हमेशा विजय होती आई है और होती रहेगी। पाप का घड़ा एक एक दिन अवश्य फूटता है। राम कथा के हर पात्र से हमेें अपने जीवन में उतारनेें योग्य सीख मिलती है इस दौरान अलग अलग ग्रामो से आये ख्याति प्राप्त रामधुनी टोलियो की प्रस्तुती भी सराहनीय रही जिसका लाभ ग्रामवासी एवं दर्शकगण उठाते रहे ।
इस अवसर पर उनके साथ विशाल शर्मा ,विक्रांत शर्मा ,राहुल बख्तानी ,अंकित गोयल ,सुरेन्द्र पांडेय ,गौतम सिन्हा ,एवं ग्राम बोडरा से प्रभुदयाल साहू ,हरिषचंद्र साहू ,रूपेश साहू गैंदलाल साहू , लक्ष्मीनारायण साहू फल्लेष साहू पंच,मोहन साहू ,मुकेश ,पुरूशोत्तम साहू ,गणेष्वर साहू ,घनष्याम साहू ,हीरालाल साहू एवं गोकुलपुर वार्ड धमतरी से प्रकाश साहू ,विजय साहू सहित आयोजन समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।