आचार संहिता लागू होने के पूर्व हुआ भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। आचार संहिता लागू होने के पहले नगर पंचायत परिषद के विशेष सम्मेलन में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने स्वीकृत कराए अंतत: पौने तीन करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का नगर पंचायत उपाध्यक्ष और सत्तापक्ष के कुछ पार्षदों की अनुपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ पार्षद एवं सभापतियों ने विकास कार्य में साथ दिया तो वही नप उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर, सुचिता अग्रवाल, खोमीन साहु, देवव्रत साहू आदि ने सम्मेलन का बहिष्कार किया। सोमवार को नगर पंचायत परिषद के विशेष सम्मेलन मे अंतत: पिछली दो-दो बैठकों में निरस्त होते करोड़ो के विकास कार्य को स्वीकृति दिलाने में और तत्काल उसका भूमिपूजन करने में नप अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, सभापति मनीष साहू, चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, पार्षद राखी चंद्राकर, उत्तम साहू, डुमेश साहु आदि की सहमति से सफलता पाई। विदित हो कि बीते सप्ताह में नगर पंचायत परिषद के विशेष सम्मेलन में अधोसंरचना मद के 278.68लाख रु के वार्ड क्रमांक 15 लोकल नाले का रेनोवेशन एवं विभिन्न कार्य 128, 46लाख रु. साथ ही वार्ड क्रमांक 15 और 01. सी लोकल नाले का पिचिंग मरम्मत एवं सीसी ब्लॉक कार्य 48.32 लाख रुपए और नगर पंचायत कुरुद क्षेत्र अंतर्गत बैडमिंटन हॉल स्टेडियम निर्माण कार्य लागत राशि 101,90 लाख रुपए के विकास कार्य आज तीसरे विशेष सम्मेलन की बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने पूर्ण किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, सीएमओ दीपक खाड़े, इंजीनियर भोजराज सिन्हा, आरआई गोपाल सिन्हा, यशवंत साहु, सहित समस्त नगर पंचायत कुरूद का अमला मौजूद था।