चेट्रीचंड महोत्सव पर विशेष पूजा के साथ की गई सुख, समृद्धि व शांति की कामना
युवाओं ने निकाली मोटर सायकल रैली, भंडारे में हजारों ने किया प्रसादी ग्रहण
धमतरी। सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंड महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए जिसका आज रात समापन होगा। आज महोत्सव के तहत कोष्टापारा वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह विशेष पूजा के बाद समाज के लोगों के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।
सके बाद दोपहर में पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला में भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया। भंडारे को सफल बनाने के लिए समाजजनों द्वारा बीती रात से ही व्यवस्था में जुटे रहे। बाइक रैली समाज के युवाओं द्वारा निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों समाजजन शामिल हुए। भक्ति गीतों की धुन पर बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गो रत्नाबांधा अम्बेडकर चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक, नया बस स्टैण्ड से होते हुए मुख्य मार्गो से गुजरी।
इसके अलावा जगह-जगह प्रसादी वितरण सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. सिंधी समाज द्वारा आज मोटर सायकल रैली निकाली गई।
जिसकी विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। चेट्रीचंड महोत्सव के दौरान आज सिंधी समाजजनों ने अपनी प्रतिष्ठाने बंद कर कार्यक्रम में शामिल हुए। आज सम्पूर्ण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।