विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भारतीय नववर्ष पर निकाली गई मोटर सायकल रैली
राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए शत् प्रतिशत मतदान का किया आव्हान
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी लगातार हिंदू समाज की सेवा में अग्रसर रहा है , हिंदू संस्कृति सभ्यता और संस्कारों को सुरक्षित और प्रसारित करने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियां करता रहता है, जिससे समाज में एक सकारात्मक भाव और प्रेरणा उत्पन्न होती है ,विश्व हिंदू परिषद के इन्हीं कार्यों से प्रेरित होकर जिले भर के युवक एवं मातृ शक्तियों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ सक्रियता के साथ से जुड़ रहे है, विक्रम संवत 2081 भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में पूरे भारत भर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किया जा रहे हैं ,इसी धार्मिक कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद धमतरी द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी मोहन साहू के मार्गदर्शन में विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण से झंडा दिखाकर रवाना किया गया, रैली आगे बढ़ते हुए जिला सह संयोजक डाकेश्र्व साहू के द्वारा शहर वासियों को भारतीय नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी गई साथ ही चौक चौराहो पर रैली को विश्राम देते हुए प्रिंस जैन द्वारा राष्ट्रहित में और धर्म हित में शत् प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया गया, आगे यह यात्रा घड़ी चौक पर पहुंची जहां पर जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और इस यात्रा को घड़ी चौक से रतना बांधा चौक की तरफ बढ़ाया गया जहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष शिवाजी महाराज की वीरता और हिंदवी स्वराज के विषय में जानकारी दी गई तथा विज्यंत् राव के द्वारा छत्रपति शिवाजी के सम्मान में जय घोष लगाया गया और इस यात्रा को आगे अंबेडकर चौक की तरफ बढ़ाया गया अंबेडकर चौक से मुड़कर यह यात्रा वापस शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक पर पहुंची जहां पर नगर संयोजक चित्रेश साहू द्वारा श्री राम जी के जय घोष पर सभी बजरंगियों में उत्साह का संचार किया गया,जय श्री राम के नारे के साथ रैली बस स्टैंड होते हुए दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में पहुंचे मंदिर प्रांगण में सभी बजरंगी सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए।
जिला कार्य अध्यक्ष दीपक ठाकुर द्वारा सभी बजरंगी आज की सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बाइक रैली के आयोजन को सफल बनाने समाज सेवी मोहन साहू के मार्गदर्शन में छत्रपाल साहू, दीपक सोनी, गुहान दास मानिकपुरी, दिलीप साहू , घनेंद्र साहू, नेमचंद साहू , रजनीकांत देवांगन, करण सेन योगेंद्र साहू, चित्रेश साहू,इंद्र कुमार निखिल,गणेश सिन्हा अजय साहू ,सनत साहू , राहुल मेश्राम, पीयूष पारख, कैलाश बख्तानी , देवेन्द्र ध्रुवंशी , महेंद्र ध्रुवंशी, आयुष पात्रे केसर साहू, डिकेश साहू, एकनाथ साहू , पुलकित साहू, घनानंद निषाद, बिट्टू गवलानी, मानव यादव, तोषण सिन्हा, तुषार साहू,कुशल पारख ,अभिषेक जैन,प्रतीक सुंदरानी,सत्यम सिन्हा, गौरव गोयल के साथ सभी जिला, खण्ड, प्रखण्ड एवं ग्रामीण पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।